इराक़ में शिया मुसलमानों के वरिष्ठ धर्मगुरु आयतुल्लाह सैयद अली सीस्तानी ने एक संदेश जारी करके देश में जारी हंगामे और हिंसा को तुरंत बंद करने की मांग की है।
सोमवार को इराक़ी शिया धर्मगुरु और राजनेता मुक़तदा सद्र द्वारा राजनीति से इस्तीफ़ा देने की घोषणा के बाद उनके समर्थकों ने बग़दाद के ग्रीन ज़ोन पर धावा बोल दिया था।
आयतुल्लाह सीस्तानी ने मंगलवार को एक बयान जारी करके कहा है कि इस्लामी शरीयत के मुताबिक़, इस्लामी कैलेंडर के इन दो महीनों मोहर्रम और सफ़र में युद्ध हराम है।
इराक़ में अरबईन के अवसर पर शुरू होने वाली झड़पों की निंदा करते हुए शिया मुसलमानों के वरिष्ठ धर्मगुरु ने कहाः मैं इस अवसर पर इन झड़पों को हराम समझता हूं और सभी को आपसी भाईचारे की दावत देता हूं।
ग़ौरतलब है कि सोमवार और मंगलवार को बग़दाद समेत इराक़ के कई दूसरे इलाक़ों में होने वाली झड़पों में 32 लोगों के मारे जाने की सूचना है। हालांकि इराक़ी नेताओं की ओर से की जाने वाली शांति की अपील के बाद, मंगलवार शाम को बग़दाद में हालात काफ़ी बेहतर हो गए। msm