इराक़ के संयुक्त आप्रेश्नल कमान्ड ने मुक़तदा सद्र के भाषण के बाद राजधानी बग़दाद सहित देश के अन्य क्षेत्रों से कर्फ़्यू उठा लिए जाने की ख़बर दी है।
फ़ार्स न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार सद्र धड़े के प्रमुख मुक़तदा सद्र राजनीति से सन्यास लेने की ख़बरों के बाद इराक़ के कई क्षेत्रों में हालात बिगड़ गये थे और मुक़तदा सद्र के समर्थकों ने सार्वजनिक स्थानों, सरकारी कार्यालयों और दफ़्तरों को आग लगाना शुरु कर दिया था।
कंट्रोल से बाहर होते हालात को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने राजधानी सहित लगभग पूरे इराक़ में कर्फ़्यू लगा दिया था। एक भाषण में मुक़तदा सद्र ने अपने समर्थकों से एक घंटे भीतर ग्रीन ज़ोन क्षेत्र छोड़ने की अपील की थी।
समर्थकों से मुक़तदा सद्र की अपील के बाद धीरे धीरे उनके समर्थक घरों को लौटने लगे जिसके बाद मीडिया चैनलों ने वीडियो और तस्वीरें जारी करके रिपोर्ट दी कि सद्र धड़े के समर्थक ग्रीन ज़ोन क्षेत्र से निकलना शुरु हो गये हैं।
इसी मध्य इराक़ी सूत्रों का कहना है कि हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम और हज़रत अब्बास अलैहिस्सलाम के रौज़ों में श्रद्धालु भरे हुए हैं जो पिछली रात ख़ाली हो गये थे।
दूसरी ओर इराक़ के एमीग्रेशन विभाग के प्रमुख ने भी कहा कि हालात कंट्रोल में हैं और सीमाओं को श्रद्धालुओं और तीर्थयात्रियों के लिए खोल दिया गया है।
मुक़तदा सद्र के बयान के बाद इराक़ के प्रधानमंत्री मुस्तफ़ अलकाज़ेमी ने अपने संदेश में मुक़दता सद्र के बयान और अपने समर्थकों से शांति बनाए रखने की उनकी अपील की सराहना की और कहा कि हम सभी को मिलकर इराक़ की रक्षा करनी है, तनाव से दूर रहना है और एकजुट इराक़ का निर्माण करना है।
मुकतदा सद्र द्वारा राजनीति से संन्यास लेने के एलान के बाद उनके समर्थकों ने ग्रीन ज़ोन इलाक़े में काफ़ी हंगामा मचाया, तोड़फोड़ की और शांति को भंग करने का प्रयास किया जबकि कुछ समर्थक सरकारी इमारतों और कार्यालयों में घुस गये थे।
बग़दाद में सद्र धड़े के दंगाईयों के हंगामों के बाद सद्र धड़े की सैन्य शाखा सलाम ब्रिगेड भी मैदान में आ गयी और उसने भी ग्रीन ज़ोन इलाक़े में कई राकेट फ़ायर कर दिए।
उधर सऊदी अरब के अलअरबिया चैनल जैसे कुछ मीडिया चैनल जो इराक़ी संक को भड़काने का प्रयास कर रहे हैं, पुराने वीडियो प्रसारित कर रहे हैं।
इस चैनल ने मिस्र का एक वीडियो प्रसारित करके दावा किया कि यह वीडियो सद्र सिटी का है ताकि हालात को बहुत अधिक नाज़ुक दिखा सके। (AK)