Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Thursday, 22 September 2022

अगर... तो तालिबान शासन दो हफ़्ते भी नहीं टिक सकेगा, दोस्तम

अगर... तो तालिबान शासन दो हफ़्ते भी नहीं टिक सकेगा, दोस्तम
तालिबान शासन ने अफ़ग़ानिस्तान राष्ट्रीय प्रतिरोध की सर्वोच्च परिषद के एक सदस्य मार्शल दोस्तम के तालिबान विरोधी बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई है।

अफ़ग़ानिस्तान राष्ट्रीय प्रतिरोध की सर्वोच्च परिषद के सदस्य मार्शल दोस्तम ने मंगलवार को कहा था कि अगर विश्व समुदाय प्रतिरोधी मोर्चे का समर्थन करे, तो तालिबान शासन दो हफ़्ते में समाप्त हो जाएगा।

दोस्तम के इस बयान पर तालिबान शासन के एक उच्च अधिकारी अनामुल्लाह समंगानी ने आपत्ति जताते हुए उन्हें वतन फ़रोश और विदेशियों का पिट्ठू क़रार दिया है।

समंगानी का कहना था कि दोस्तम दुनिया का एक ऐसा मार्शल है, जो विदेशी शक्तियों के समर्थन के बिना देश में अपने घर में भी रह सकता है।

वहीं दोस्तम का कहना था कि हमारे प्रतिरोध के सामने तालिबान दो हफ़्ते भी नहीं टिक सकते हैं, लेकिन इसके लिए विश्व समुदाय को हमारी मदद करनी होगी। तालिबान के पतन के बाद देश में एक लोकतांत्रिक सरकार का गठन होगा।

उन्होंने कहा कि हम इस योजना पर काम कर रहे हैं और जल्द ही इसका नतीजा भी देखने को मिलेगा। हम अफ़ग़ान जनता की मदद से तालिबान एक बार फिर शिकस्त देंगे। msm