Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Saturday, 25 January 2025

यूक्रेन ने रूस की ऑयल रिफ़ाइनरी पर ड्रोन से हमला करने का किया दावा

यूक्रेन ने रूस की ऑयल रिफ़ाइनरी पर ड्रोन से हमला करने का किया दावा
रूस ने कहा है कि उसने यूक्रेन के 121 ड्रोनों को गिरा दिया है.

यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने रूस के रियाज़ान में स्थिति एक ऑयल रिफ़ाइनरी और मॉस्को को कम से कम 121 ड्रोनों के ज़रिए निशाना बनाया है.

रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के दौरान इसे अपनी तरह का इकलौता बड़ा अभियान बताया जा रहा है.

बीबीसी की ओर से सत्यापित वीडियो फुटेज़ में मॉस्को के दक्षिण पूर्व में रियाज़ान क्षेत्र में स्थिति रिफ़ाइनरी और पंपिंग स्टेशन के ऊपर आग की लपटों को उठते देखा जा सकता है.

यूक्रेन के अधिकारियों ने इसी रिफ़ाइनरी को निशाना बनाकर हमला करने की बात कही है.

रूस का कहना है कि उसने 13 क्षेत्रों में यूक्रेन के 121 ड्रोनों को गिरा दिया है. जिसमें मॉस्को और रियाज़ान क्षेत्र शामिल हैं. रूस ने किसी तरह के नुक़सान की कोई जानकारी नहीं दी है.

वहीं दूसरी ओर यूक्रेन ने यह भी बताया है कि कीएव में रूस की ओर से एक रिहायशी इमारत पर किए गए ड्रोन हमले में तीन लोगों की मौत हुई है और एक व्यक्ति घायल हुआ है.