Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Saturday, 25 January 2025

भारतीय कुश्ती संघ का कार्यालय अपने घर में शिफ्ट होने की ख़बरों पर क्या बोले बृजभूषण शरण सिंह

भारतीय कुश्ती संघ का कार्यालय अपने घर में शिफ्ट होने की ख़बरों पर क्या बोले बृजभूषण शरण सिंह
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा है कि 'कुश्ती संघ का ऑफिस कहां होगा यह तय करना फेडरेशन का काम है सरकार का नहीं'

भारतीय कुश्ती संघ के कार्यालय को संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के नई दिल्ली स्थित आवास पर स्थानांतरित करने की ख़बरें सामने आने के बाद उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया दी है.

मीडिया से बात करते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा है, "भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) का कार्यालय कहां चलेगा, कहां नहीं चलेगा ये सरकार का प्रकरण नहीं है."

उन्होंने कहा है, "अभी डब्ल्यूएफआई का ऑफिस हरिनगर में चल रहा है और एक नई जगह की तलाश की जा रही है क्योंकि वह जगह कम पड़ती है."

बृजभूषण सिंह ने कहा, "जहां तक 21 अशोका रोड की बात है, तो वहां मैं बैठता हूं. चूंकि कुश्ती से बहुत दिनों तक मैं जुड़ा रहा हूं इसलिए आज भी वहां खिलाड़ियों का आना जाना और खेल से जुड़े हुए लोगों का आना जाना लगा रहता है."

उन्होंने कहा है, "खेल का कार्यालय कहां होगा कहां नहीं होगा यह तय करना फेडरेशन का काम है. फेडरेशन नई जगह की तलाश कर रही है और उम्मीद है कि जल्द ही कार्यालय को शिफ्ट किया जाएगा."

जब बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे तब वो सांसद थे और कथित तौर पर भारतीय कुश्ती संघ का कार्यालय उनके 21 अशोका रोड स्थित सरकारी आवास पर ही संचालित होता था.

भारतीय कुश्ती संघ ने बाद में अपने कार्यालय को हरिनगर स्थित एक फ्लैट में शिफ्ट कर दिया था.