न्यूज़ीलैंड के वाणिज्य मंत्री एन्ड्रयू बेयली ने अपने एक स्टाफ मेंबर की बांह पर हाथ रखने के बाद हुए विवाद के बाद इस्तीफ़ा दे दिया है.
पिछले हफ़्ते ही उन्होंने अपनी टीम के एक सदस्य की बांह के ऊपरी हिस्से पर अपना हाथ रख दिया था.
बेयली ने सोमवार को अपना इस्तीफ़ा दे दिया है. उनका कहना है कि वो इस घटना के लिए 'बहुत दुखी' हुए थे और कहा कि वो कोई दलील नहीं दे रहे हैं, लेकिन वह 'जोश और ऊर्जा से भरी एक चर्चा' थी.
हालांकि मंत्री पद छोड़ने के बाद भी बेयली संसद के सदस्य बने रहेंगे.
बेयली ने अपने बयान में कहा है, "पिछले हफ़्ते मैं कामकाज को लेकर अपने स्टाफ के एक सदस्य के साथ उत्साहित चर्चा कर रहा था. मैं इस चर्चा को काफ़ी आगे ले गया और अपना हाथ उनकी ऊपरी बांह पर रख दिया, जो कि अनुचित था."
न्यूज़ीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफ़र लक्सन ने कहा है कि सरकार इस मामले से एक हफ़्ते के अंदर जिस तरह से निपटी है, वह काफ़ी जल्दी और काफ़ी अच्छा रहा है.
हालांकि लेबर पार्टी के नेता क्रिस हिपकिंस ने कहा है कि इस मामले के निपटारे में इतना समय नहीं लगना था.