Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Monday, 24 February 2025

न्यूज़ीलैंड के मंत्री ने अपनी टीम के सदस्य की बांह पर हाथ रखने के बाद अब दिया इस्तीफ़ा, भारत मे 2014 से इस्तीफ़ा देने का रिवाज नही हे

न्यूज़ीलैंड के मंत्री ने अपनी टीम के सदस्य की बांह पर हाथ रखने के बाद अब दिया इस्तीफ़ा, भारत मे 2014 से इस्तीफ़ा देने का रिवाज नही हे
वाणिज्य मंत्री एन्ड्रयू बेयली के मुताबिक़ यह घटना एक बातचीत के दौरान हुई

न्यूज़ीलैंड के वाणिज्य मंत्री एन्ड्रयू बेयली ने अपने एक स्टाफ मेंबर की बांह पर हाथ रखने के बाद हुए विवाद के बाद इस्तीफ़ा दे दिया है.

पिछले हफ़्ते ही उन्होंने अपनी टीम के एक सदस्य की बांह के ऊपरी हिस्से पर अपना हाथ रख दिया था.

बेयली ने सोमवार को अपना इस्तीफ़ा दे दिया है. उनका कहना है कि वो इस घटना के लिए 'बहुत दुखी' हुए थे और कहा कि वो कोई दलील नहीं दे रहे हैं, लेकिन वह 'जोश और ऊर्जा से भरी एक चर्चा' थी.

हालांकि मंत्री पद छोड़ने के बाद भी बेयली संसद के सदस्य बने रहेंगे.

बेयली ने अपने बयान में कहा है, "पिछले हफ़्ते मैं कामकाज को लेकर अपने स्टाफ के एक सदस्य के साथ उत्साहित चर्चा कर रहा था. मैं इस चर्चा को काफ़ी आगे ले गया और अपना हाथ उनकी ऊपरी बांह पर रख दिया, जो कि अनुचित था."

न्यूज़ीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफ़र लक्सन ने कहा है कि सरकार इस मामले से एक हफ़्ते के अंदर जिस तरह से निपटी है, वह काफ़ी जल्दी और काफ़ी अच्छा रहा है.

हालांकि लेबर पार्टी के नेता क्रिस हिपकिंस ने कहा है कि इस मामले के निपटारे में इतना समय नहीं लगना था.