इंग्लैंड के ब्लेनहेम पैलेस से चोरों ने 4.8 मिलियन पाउंड का सोने से बना एक टॉयलेट चुरा लिया था. साथ ही कोर्ट की सुनवाई में ये भी बात सामने आई कि उन्होंने इस चोरी को सिर्फ पांच मिनट में अंजाम दिया था.
सितंबर 2019 में ऑक्सफ़ोर्डशायर के आलीशान घर में एक कला प्रदर्शनी के हिस्से के रूप में टॉयलेट को स्थापित किया गया था और यह पूरी तरह से काम कर रहा था.
हालांकि ऑक्सफोर्ड के 39 वर्षीय माइकल जोन्स ने चोरी के आरोप से इनकार किया है.
वहीं विंडसर के 36 वर्षीय फ्रेड डो और पश्चिमी लंदन के 41 वर्षीय बोरा गुक्कुक ने आपराधिक संपत्ति को ट्रांसफर करने की साजिश रचने के आरोप से इनकार किया है.
उनके मामले की सुनवाई ऑक्सफोर्ड क्राउन कोर्ट में हुई, जहां बताया गया कि सबसे अधिक संभावना है कि टॉयलेट टूट गया था और उसे कभी ठीक नहीं किया गया.
अभियोजक जूलियन क्रिस्टोफर केसी ने अदालत को बताया कि 14 सितंबर 2019 की सुबह दो वाहनों में सवार पांच लोगों का एक गिरोह ब्लेनहेम पैलेस में घुसा था.