प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले की व्यवस्था पर समाजवादी पार्टी और बीजेपी के नेताओं के बीच बयानबाज़ी लगातार जारी है.
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि कुंभ में बदइंतज़ामी की वजह से जो बड़े-बुज़ुर्ग लोग पुण्य नहीं कमा पाए, उसकी ज़िम्मेदारी उत्तर प्रदेश बीजेपी की है.
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक बुज़ुर्ग महिला की मदद करते पुलिसवालों की एक वीडियो पोस्ट की है और लिखा है, "उत्तर प्रदेश के कर्तव्यनिष्ठ पुलिसवाले का सेवा भाव सराहनीय और प्रशंसनीय है. उप्र की बीजेपी सरकार उससे प्रेरणा ले."
वहीं समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने आरोप लगाया है, "ये (बीजेपी) आस्था और व्यवस्था में तालमेल नहीं बैठा पाए हैं और इसलिए यह सब हुआ है. ये कुंभ में साफ पानी तक नहीं दे पाए हैं. साफ पानी केवल वीआईपी लोगों को मिला है."
"कुंभ सदियों पुराना है और हमारी सरकार में भी कुंभ 2 बार लगा था. यहां (कुंभ में) कभी अव्यवस्था नहीं हुई."
राज्य सरकार पर विपक्षी नेताओं के आरोप पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी प्रतिक्रिया दी है.