अमेरिका में ट्रंप प्रशासन ने यूएसएड के ज़्यादातर कर्मचारियों को छुट्टी पर भेज दिया है या उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया है.
यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवेलपमेंट या यूएसएड के 4,200 कर्मचारियों को छुट्टी पर भेजा गया है. इसके अलावा कम से कम 1,600 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया है.
यह अभी स्पष्ट नहीं है कि इनमें से कितने कर्मचारियों को वापस काम पर रखा जाएगा.
ट्रंप प्रशासन एलन मस्क की डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी या डाज की योजना के तहत फ़ेडरल कर्मचारियों की संख्या को कम करने की कोशिश में लगा है ताकि सरकारी ख़र्च को कम किया जा सके.
अमेरिका के एक फेडरल जज ने ट्रंप प्रशासन की इस योजना पर रोक लगा दी थी, लेकिन शुक्रवार को कहा था कि यह रोक स्थायी नहीं होगी.
यूएसएड की स्थापना साल 1961 में की गई थी, जिसमें हालिया कॉस्ट कटिंग के पहले तक क़रीब 10 हज़ार कर्मचारी काम कर रहे थे.