Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Tuesday, 25 February 2025

आतिशी समेत आम आदमी पार्टी के कई विधायक विधानसभा से निष्कासित, एलजी ने क्या कहा?

आतिशी समेत आम आदमी पार्टी के कई विधायक विधानसभा से निष्कासित, एलजी ने क्या कहा?
दिल्ली विधानसभा

दिल्ली विधानसभा से आम आदमी पार्टी के कई विधायकों को दिन भर के लिए निष्कासित कर दिया गया है.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ निष्कासित किए गए विधायकों में नेता प्रतिपक्ष और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी भी शामिल हैं.

दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना के संबोधन के दौरान आम आदमी पार्टी के कई विधायकों ने नारेबाजी की, जिसके बाद विधानसभा के स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने उन्हें निष्कासित कर दिया.

एलजी सक्सेना ने अपने संबोधन में बताया कि भ्रष्टाचार मुक्त शासन, महिला सशक्तिकरण, स्वच्छ दिल्ली, यमुना का कायाकल्प, स्वच्छ पेयजल पर सरकार का फोकस रहेगा.

उन्होंने कहा, "मेरी सरकार नीति मार्गदर्शन के लिए 'विकसित दिल्ली संकल्प पत्र' को दस्तावेज के रूप में अपनाएगी और लोगों से किए गए सभी वादों को पूरा करेगी."