Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Thursday, 27 February 2025

अमेरिका से सुरक्षा गारंटी मिलने की उम्मीद पर यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की क्या बोले

अमेरिका से सुरक्षा गारंटी मिलने की उम्मीद पर यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की क्या बोले
         वोलोदिमीर जेलेंस्की (फ़ाइल फ़ोटो)

यूक्रेन के पूर्वी मोर्चे पर भीषण लड़ाई के बीच अमेरिका और यूक्रेन के बीच खनिज समझौते पर दस्तख़त की तैयारी भी चल रही है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसकी ओर इशारा करते हुए कहा है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की’ एक ‘बड़े समझौते’ पर दस्तख़त करने अमेरिका आ रहे हैं.

हालांकि ज़ेलेंस्की ने बुधवार को कहा था कि अभी तक यूक्रेन को कोई गारंटी नहीं मिली है.

उन्होंने कहा, ''मैं सुरक्षा गारंटी पर कोई टिप्पणी चाहता था और वहां (बातचीत में) ये होना ज़रूरी है.''

बीबीसी ने जब ज़ेलेंस्की से पूछा कि अगर ट्रंप सुरक्षा गारंटी नहीं देते हैं तो क्या वो बातचीत से अलग हो जाएंगे.

इस पर उन्होंने कहा, ''मैं नेटो या इसके जैसा ही कोई रास्ता चाहता हूं.''

ज़ेलेंस्की ने कहा, ''अगर हमें सुरक्षा गारंटी नहीं मिली तो हम युद्धविराम नहीं करेंगे. ऐसी स्थिति में कुछ भी काम नहीं करेगा. कुछ भी नहीं.''