Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Thursday, 27 March 2025

मिस्र: लाल सागर में डूबी पर्यटक पनडुब्बी, छह लोगों की मौत

मिस्र: लाल सागर में डूबी पर्यटक पनडुब्बी, छह लोगों की मौत
लाल सागर इलाके के गवर्नर के मुताबिक़ 39 पर्यटकों को बचा लिया गया है

मिस्र में आज एक पर्यटक पनडुब्बी लाल सागर में डूब गई. इस हादसे में 6 लोगों की मौत होने की ख़बर है.

लाल सागर इलाके के गवर्नर अम्र हेनेफ़ी ने कहा है कि हादसे में छह पर्यटकों की मौत हुई है और 39 लोगों को बचा लिया गया है. यह हादसा हर्गाडा के तट से लगभग एक किलोमीटर दूर हुआ.

लाल सागर इलाके के गवर्नर अम्र हेनेफ़ी ने फेसबुक पर बताया कि अब कोई भी पर्यटक लापता नहीं है. उन्होंने कहा कि अधिकारी इस हादसे की वजह का पता लगाने में जुटे हैं.

मिस्र में रूस के दूतावास के मुताबिक़ पनडुब्बी में सवार सभी पर्यटक रूसी थे. रूसी दूतावास के मुताबिक मिस्र में यह दुर्घटना स्थानीय समयानुसार लगभग 10 बजे हुई.