पेरिस में यूक्रेन के मित्र देशों के सम्मेलन में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर के साथ बैठक के बाद राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा कि उन्होंने ब्रिटिश प्रधानमंत्री से इसमें अलग-अलग देशों के नेताओं से हुई बैठक के नतीजों पर बातचीत की.
ज़ेलेंस्की ने कहा कि हर किसी के लिए यह समझना जरूरी है कि रूस वास्तविक शांति नहीं चाहता. वह युद्ध को लंबा खींचना चाहता है.
ज़ेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘’ बैठक में यूक्रेन की मदद करने और यूरोप की सुरक्षा को लेकर बात हुई. इस बैठक में सभी देश इस बात पर सहमत थे कि रूस के ख़िलाफ़ तब तक प्रतिबंध न हटाए जाएं जब तक कि उसका आक्रामक रुख़ खत्म न हो जाए. इसमें कहा गया कि यूक्रेन को सुरक्षा गारंटी देने पर आगे भी काम होता रहेगा.''
ज़ेलेंस्की ने ब्रिटेन और फ़्रांस के नेताओं को यूक्रेन को सहयोग देने की मजबूत इच्छाशक्ति दिखाने के लिए शुक्रिया अदा किया.
उन्होंने कहा कि हमारी एकता और यूरोप और अमेरिका के साथ करने की इच्छाशक्ति रूस को शांति के लिए बाध्य करेगी.