Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Thursday, 27 March 2025

अमेरिका में भारत की ख़ुफ़िया एजेंसी रॉ पर प्रतिबंध लगाने की मांग क्यों हो रही है?

अमेरिका में भारत की ख़ुफ़िया एजेंसी रॉ पर प्रतिबंध लगाने की मांग क्यों हो रही है?
अमेरिका में भारत की ख़ुफ़िया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) पर प्रतिबंध लगाने की मांग हुई है.

मंगलवार को अमेरिका के यूएस कमीशन ऑन इंटरनेशनल रिलीजियस फ़्रीडम (यूएससीआईआरएफ़) ने साल 2025 की वार्षिक रिपोर्ट जारी की है. रॉ पर प्रतिबंध लगाने की मांग इसी रिपोर्ट का हिस्सा है.

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत में धार्मिक स्वतंत्रता की स्थिति लगातार ख़राब हो रही है क्योंकि धार्मिक अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ हमले और भेदभाव के मामले बढ़ रहे हैं.

हालांकि, भारत ने यूएससीआईआरएफ़ की रिपोर्ट को ख़ारिज करते हुए इसे 'पक्षपाती और राजनीति से प्रेरित' बताया है.

यूएससीआईआरएफ़, 1998 के अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के ज़रिए बनाया गया एक अमेरिकी संघीय आयोग है. इसका मुख्य काम अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता के मुद्दों पर शोध और निगरानी करना है.
इस साल की रिपोर्ट पर विदेश मंत्रालय की प्रतिक्रिया काफ़ी हद तक पिछले कुछ वर्षों की प्रतिक्रियाओं जैसी थी. पिछले कुछ सालों से यूएससीआईआरएफ़ लगातार भारत में धार्मिक स्वतंत्रता और अल्पसंख्यक उत्पीड़न पर चिंता जताता रहा है