बहुजन समाजवादी पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी का मुख्य नेशनल कोऑर्डिनेटर बना दिया है.
यह फ़ैसला बहुजन समाजवादी पार्टी की रविवार को हुई ऑल इंडिया मीटिंग में लिया गया. इस मीटिंग में हुई बातचीत और फ़ैसलों को लेकर पार्टी ने एक प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की है.
इस विज्ञप्ति में लिखा गया है, "बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती ने, पूरे देश भर से आये हुए पार्टी के लोगों की सहमति से श्री आकाश आनन्द को पार्टी का मुख्य नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया और उन्हें देश में पार्टी के आगे के कार्यक्रम भी दिए गए."
"उम्मीद है कि इस बार पार्टी और मूवमेन्ट के हित में, हर प्रकार की सावधानी बरतते हुए, पार्टी को मज़बूत बनाने में वो अपना योगदान देंगे."
इसके अलावा, बहुजन समाजवादी पार्टी ने ये भी कहा है कि वो बिहार विधानसभा चुनाव अकेले अपने बलबूते लड़ेगी.