लक्जमबर्ग ने सार्वजनिक परिवहन जैसे ट्रेन और बस को पूरी तरह मुफ्त कर दुनिया का ध्यान खींचा था। लेकिन अब एशिया के एक देश ने इससे भी बड़ी घोषणा की है। जापान ने विदेशी पर्यटकों के लिए मुफ्त हवाई यात्रा की सुविधा शुरू की है। आखिर इस फैसले के पीछे का मकसद क्या है? आइए जानते हैं। जापान की सरकारी एयरलाइन, जापान एयरलाइंस ने घोषणा की है कि विदेशी पर्यटकों को देश के अनछुए पर्यटन स्थलों की सैर के लिए मुफ्त हवाई यात्रा दी जाएगी। एयरलाइन ने बताया कि जिन पर्यटकों ने जापान एयरलाइंस से राउंड-ट्रिप टिकट बुक की है, उन्हें देश के 60 पर्यटन स्थलों में से किसी एक स्थान की एकतरफा हवाई यात्रा मुफ्त मिलेगी। यह कोई मार्केटिंग स्टंट नहीं, बल्कि पर्यटकों को सुविधा देने और देश के ग्रामीण क्षेत्रों को बढ़ावा देने की पहल है।
क्यों लिया गया यह फैसला?
जापान में हर साल विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है। 2024 में 3.69 करोड़ पर्यटक पहुंचे, जो पिछले साल की तुलना में 47% अधिक है। लेकिन ज्यादातर पर्यटक टोक्यो, क्योटो और ओसाका जैसे प्रमुख शहरों तक सीमित रहते हैं। इससे इन शहरों में भीड़ बढ़ती है और स्थानीय लोगों को परेशानी होती है। जापान एयरलाइंस का उद्देश्य पर्यटकों को निगाता, मियाजाकी जैसे खूबसूरत ग्रामीण इलाकों की ओर आकर्षित करना है, जहां जनसंख्या और पर्यटकों की संख्या घट रही है।
किन देशों के पर्यटकों को फायदा।
यह योजना भारत, अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम के पर्यटकों के लिए खुली है। अन्य देशों के पर्यटकों को भी जापान एयरलाइंस से टिकट बुक करने पर कम खर्च में हवाई यात्रा का लाभ मिलेगा, जो बुलेट ट्रेन के किराए से भी सस्ता होगा।
जापान के ग्रामीण इलाकों की खूबसूरती
जापान एयरलाइंस का कहना है कि साप्पोरो, फुकुओका और नाहा जैसे ऑफबीट स्थल पर्यटकों को अविस्मरणीय अनुभव देते हैं। हानेडा और नarita से बुकिंग करने वाले पर्यटकों को इन स्थानों पर मुफ्त हवाई यात्रा दी जाएगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए सभी बुकिंग्स जापान एयरलाइंस के जरिए करनी होंगी। यह पहल न केवल पर्यटकों को आकर्षित करेगी, बल्कि जापान के ग्रामीण क्षेत्रों को भी नई पहचान दिलाएगी।