Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Friday, 31 October 2025

रूस का परमाणु परीक्षण के बाद टारपीडो का सफल परीक्षण

रूस का परमाणु परीक्षण के बाद टारपीडो का सफल परीक्षण
रूस के राष्ट्रपति ने पिछले हफ्ते एक सफल क्रूज मिसाइल परीक्षण की घोषणा के बाद, बुधवार को देश की सेना द्वारा एक परमाणु टारपीडो के परीक्षण की जानकारी दी।

पार्स टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को मास्को में यूक्रेन युद्ध में घायल हुए कुछ सैन्यकर्मियों से मुलाकात के दौरान जोर देकर कहा कि रूस ने 'पोसीडॉन' परमाणु टारपीडो का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। उन्होंने इस उपलब्धि को "एक बड़ी सफलता" बताते हुए कहा कि पोसीडॉन टारपीडो की शक्ति अंतर्महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल 'सरमत' (जिसे शैतान-2 के नाम से भी जाना जाता है) से कहीं अधिक है।

 

रूस के राष्ट्रपति ने पिछले हफ्ते परमाणु मिसाइल फायरिंग अभ्यास भी आयोजित किया था और रविवार को 'बुरेवेस्टनिक' परमाणु क्रूज मिसाइल के सफल परीक्षण की जानकारी दी थी। पोसीडॉन और बुरेवेस्टनिक को पहली बार 2018 में पेश किया गया था। पुतिन ने इन्हें 1972 की एंटी-बैलिस्टिक मिसाइल संधि से अमेरिका के एकतरफा रूप से हटने, मिसाइल रक्षा प्रणाली के विकास और नाटो के विस्तार के जवाब में बताया था। पोसीडॉन प्रणाली लंबी रेंज वाला एक परमाणु-प्रणोदित स्वायत्त पनडुब्बी ड्रोन है, जो परमाणु वारहेड ले जाने में सक्षम है और पारंपरिक मिसाइल रक्षा प्रणालियों से बचने के लिए डिज़ाइन किया गया है।