Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Sunday, 5 January 2025

लखनऊ में पाकिस्तान पर भड़के मौलाना:पारा चिनार में हत्याओं पर जताई नाराजगी; पीएम मोदी से दखल देने की मांग

लखनऊ में पाकिस्तान पर भड़के मौलाना:पारा चिनार में हत्याओं पर जताई नाराजगी; पीएम मोदी से दखल देने की मांग
लखनऊ में ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने पाकिस्तान के पारा चिनार में हो रही हत्याओं को लेकर नाराजगी जताई। बोर्ड के महासचिव मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि अब तक सैकड़ों बेगुनाहों की निर्मम हत्या की जा चुकी है। शिया समुदाय की टारगेट किलिंग हो रही है। पुलिस की मौजूदगी में चारों ओर से घेरकर मारा जा रहा है ।

कहा कि 8 महीनों से मासूम बच्चों, महिलाओं की बड़ी संख्या में हत्या की जा रही है। हम लोग लगातार इसके खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। पाकिस्तान सरकार पर कोई असर नहीं हो रहा है। पारा चिनार में हालात खराब बने हुए हैं। निर्दोष हर रोज मारे जा रहे हैं। हालात ऐसे हो गए है कि घरों में दरवाजा खटखटा कर, नाम पूछ कर मारा जा रहा है।

पाकिस्तान आतंकी देश मौलाना ने कहा कि पाकिस्तान खुद को इस्लामिक मुल्क कहता है, मगर वो इस्लामिक नहीं आतंकी देश है। बेगुनाहों की हत्याओं पर पाकिस्तान सरकार खामोश तमाशाई बनी है।

पाकिस्तान सरकार मुसलमान तो दूर की बात, इंसान कहलाने के लायक भी नहीं है। ये हत्याएं आतंकी संगठन कर रहे हैं, जिनको सरकार का पूरा समर्थन हासिल है। हत्या करने वालों को सऊदी अरब और अमेरिका से भी पूरी मदद मिल रही है।

पाकिस्तान एंबेसी का करेंगे घेराव मौलाना ने कहा कि यह बहुत अफसोस की बात है कि UNO जैसे तमाम सामाजिक संगठन खामोश बैठे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए पाकिस्तान के ऊपर दबाव बनाएं। जब तक भारत सरकार कड़ा कदम नहीं उठाएगी, यह हत्याएं रुकने वाली नहीं हैं। जल्द ही दिल्ली में पूरे देश के शिया मुसलमान पाकिस्तान एंबेसी का घेराव करेंगे।