Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Saturday, 29 March 2025

म्यांमार: भूकंप से गिरी स्कूल की इमारत, मलबे से अब तक 12 बच्चों और एक शिक्षक के शव बरामद

म्यांमार: भूकंप से गिरी स्कूल की इमारत, मलबे से अब तक 12 बच्चों और एक शिक्षक के शव बरामद
मांडले में एक क्षतिग्रस्त इमारत के मलबे में जीवित बचे लोगों की तलाश करते बचाव दल के लोग

म्यांमार के मांडले क्षेत्र में एक प्री-स्कूल की इमारत भूकंप के कारण ध्वस्त होने से 12 बच्चों और एक शिक्षक की मौत हो गई. बचाव कार्य में जुटे कर्मियों ने इसकी पुष्टि की है.

उनका कहना है कि अभी तक प्री-स्कूल के 12 बच्चों और एक टीचर का शव मिला है. ये संख्या बढ़ने की आशंका है क्योंकि ऐसा बताया जा रहा है कि मलबे में कई और लोग दबे हो सकते हैं.

बीबीसी की बर्मीज़ सेवा के अनुसार ऐसी भी अपुष्ट ख़बरे हैं कि इस इमारत के ध्वस्त होने के बाद से 50 बच्चे और छह शिक्षक लापता हैं.

बचाव दल के एक सदस्य ने कहा, "अनुमान के मुताबिक स्कूल में करीब 50 लोग थे, लेकिन हमारे पास उन्हीं लोगों की सूची है, जिन्हें अभी तक बाहर निकाला गया है. हमें अभी तक 13 शव ही मिले हैं."

बचाव कार्य में क्यॉकसे बांध प्रबंधन, रेड क्रॉस और कई अन्य सामाजिक सहायता समूह जुटे हुए हैं. क्यॉकसे टाउन में कई घर और दुकानें भी भूकंप की वजह से गिर गई हैं.