इस साल का विश्व क़ुदस दिवस बिल्कुल अलग था विश्व क़ुदस दिवस इस साल भी भरपूर जोशो ख़रोश के साथ मनाया गया। ईरान की इस्लामी क्रांति के संस्थापक इमाम ख़ुमैनी की पहल पर हर साल रमज़ान महीने का आख़िरी या अलवेदाई जुमा विश्व क़ुद्स दिवस के रूप में मनाया जाता है।