Sunday, 13 April 2025

डॉ. आंबेडकर की जयंती पर पीएम मोदी, सीएम ममता बनर्जी और मायावती ने क्या कहा?

डॉ. आंबेडकर की जयंती पर पीएम मोदी, सीएम ममता बनर्जी और मायावती ने क्या कहा?
आग्रा मे दलित सांसद के खिलाफ करणी सेना को मूक समर्थन ओर अब डो,बाबा साहब पर भाजप की सियासत ??

डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने उन्हें याद किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "सभी देशवासियों की ओर से भारत रत्न पूज्य बाबा साहेब को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन.यह उन्हीं की प्रेरणा है कि देश आज सामाजिक न्याय के सपने को साकार करने में समर्पित भाव से जुटा हुआ है. उनके सिद्धांत एवं आदर्श आत्मनिर्भर और विकसित भारत के निर्माण को मजबूती और गति देने वाले हैं."

वहीं, मायावती ने कई पोस्ट किए. उन्होंने कहा कि देश के समस्त दलितों, आदिवासियों, पिछड़े वर्गों व अन्य उपेक्षितों को भी वास्तव में मिशनरी आंबेडकरवादी बनना होगा.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "भारत के संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर उन्हें सादर श्रद्धांजलि."