Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Saturday, 4 October 2025

मणिपुर में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई: 3 दिन में 15 चरमपंथी गिरफ्तार, हथियार और नकदी जब्त

मणिपुर में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई: 3 दिन में 15 चरमपंथी गिरफ्तार, हथियार और नकदी जब्त
मणिपुर पुलिस ने खुलासा किया है कि राज्य के विभिन्न जिलों में चलाए गए अभियानों में सुरक्षाबलों ने पिछले तीन दिनों में 15 चरमपंथियों को गिरफ्तार किया है। इनमें चिन कुकी मिजो आर्मी (सीकेएमए) के स्वयंभू 'कमांडर-इन-चीफ' पाओखोलेन गुइटे भी शामिल हैं, जिन्हें चुराचांदपुर जिले से पकड़ा गया। पुलिस के अनुसार, गुइटे के पास से दो एके-47 राइफलें, दो मैगजीन, भारी मात्रा में गोलियां और एक लाख रुपये से अधिक नकदी बरामद की गई। मणिपुर में पिछले महीने से चरमपंथियों के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है। गिरफ्तार चरमपंथी तीन प्रतिबंधित संगठनों—चिन कुकी मिजो आर्मी (सीकेएमए), यूनाइटेड कुकी नेशनल आर्मी (यूकेएनए) और मैतेई पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) से जुड़े हैं। 1 अक्टूबर को चुराचांदपुर में सीकेएमए के चार कैडर और गुरुवार को इम्फाल पश्चिम जिले से पीएलए के दो कैडर पकड़े गए। यह कार्रवाई केंद्र सरकार और 25 कुकी चरमपंथी समूहों के बीच हुए सस्पेंशन ऑफ ऑपरेशन (एसओओ) समझौते के तहत चल रहे प्रयासों का हिस्सा है।