राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाक़ात की है.
मुलाक़ात के बाद पटना में उन्होंने पत्रकारों से कहा, “नाराज़गी जैसी कोई बात नहीं होती है, विमर्श के दौरान जो मुद्दे होते हैं उसे हल किया जाता है. इसी क्रम में कुछ मुद्दे थे, तो हम लोग दिल्ली गए और बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाक़ात हुई.”
“वहां जो कुछ बात हुई उसके बारे में यहां भी लोगों से बात हुई है. अब कोई कन्फ़्यूज़न नहीं है. हमारी पार्टी की ओर से कुछ सीटों या उम्मीदवारों की बात है, उसके बारे में जल्द सूचना दे दी जाएगी.”
बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, “एनडीए चट्टानी एकता के साथ चुनाव में जा रहा है और कल से उपेंद्र कुशवाहा और सभी लोग चुनावी अभियान में लगेंगे. उन्हें विधानसभा में छह सीट की जो उम्मीदवारी मिली है, उसके अलावा बीजेपी एक सीट एमएलसी की भी देगी.”