बिहार विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है, लेकिन महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर हलचल मची हुई है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने 143 उम्मीदवारों की सूची जारी की, तो कुछ सीटों पर गठबंधन के दो-दो प्रत्याशी उतर आए। इस मुद्दे पर RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने शांत स्वर में कहा, "गठबंधन की राजनीति में ये सब चलता रहता है। सबकुछ ठीक हो जाएगा!"
तिवारी ने स्पष्ट किया कि जहां ऐसी स्थितियां उत्पन्न हुई हैं, वहां नामांकन वापसी के समय तक सब संभाल लिया जाएगा। "अभी समय बाकी है, प्रयास जारी हैं। थोड़ा इंतजार करिए, सब ठीक है," उन्होंने भरोसा दिलाया। उन्होंने अन्य सीटों पर कहा कि महागठबंधन में सीट बंटवारा आपसी सहमति से तय हो चुका है, और बाकी बातचीत अंतिम दौर में है। "किसी भी वक्त घोषणा हो जाएगी।"
RJD की सोमवार को जारी सूची में कुल छह सीटें ऐसी हैं, जहां कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। ये सीटें हैं- सिकंदरा, कहलगांव, सुल्तानगंज, लालगंज, वैशाली और वारिसलीगंज। महागठबंधन के दलों ने अभी तक पूर्ण सहमति नहीं बनाई है, इसलिए सभी ने अपने स्तर पर उम्मीदवार घोषित कर दिए। बिहार की 243 सीटों वाली विधानसभा के चुनाव 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में होंगे। नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। ऐसे में गठबंधन की एकजुटता पर सारी नजरें टिकी हैं। तिवारी के बयान से कार्यकर्ताओं में उत्साह लौट आया है, लेकिन अंतिम फैसला नामांकन वापसी तक इंतजार ही कराना होगा।