Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Wednesday, 14 June 2023

पवित्र नगर क़ुम पहुंचे 87 देशों के 7 हज़ार ग़ैर-मुस्लिम श्रद्धालु

पवित्र नगर क़ुम पहुंचे 87 देशों के 7 हज़ार ग़ैर-मुस्लिम श्रद्धालु
ईरान के पवित्र नगर क़ुम में स्थित हज़रत फ़ातेमा मासूमा (स) के पवित्र रौज़े के अंतर्राष्ट्रीय मामलों के कार्यालय ने अपनी ताज़ा रिपोर्ट में इस बात की घोषणा की है कि 21 मार्च 2022 से 21 मार्च 2023 तक हज़ारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।

हज़रत फ़ातेमा मासूमा (स) के पवित्र रौज़े के अंतर्राष्ट्रीय मामलों के कार्यालय के प्रमुख कमाल सुरय्या अरदकानी ने बताया कि हज़रत इमाम अली रज़ा अलैहिस्सालम की प्राणप्रिय बहन के रौज़े पर पिछले एक साल में 87 देशों के लगभग 7 हज़ार विदेशी ग़ैर मुस्लिम श्रद्धालुओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। अरदकानी के अनुसार, इसी तरह 21 मार्च 2022 से 21 मार्च 2023 के बीच 50 देशों के लगभग 75 हज़ार मुस्लिम ज़ायर हज़रत फ़ातेमा मासूमा के पवित्र रौज़े की ज़ियारत करने पहुंचे हैं। सुरय्या अरदकानी के मुताबिक़, पवित्र रौज़े की ज़ियारत के लिए पहुंचने वाले ग़ैर मुस्लिम श्रद्धालुओं का संबंध स्पेन, पोलैंड, इटली, अमेरिका, रूस, जर्मनी, हॉलैंड, फ्रांस, चेक गणराज्य और चीन से था।
क़ुम में स्थित पवित्र रौज़े के अंतर्राष्ट्रीय मामलों के कार्यालय के प्रमुख कमाल सुरय्या अरदकानी ने बताया कि हमारा विभाग विदेशी श्रद्धालुओं को ख़ास तरह की सेवाएं प्रदान करता है, जिसमें पवित्र रौज़े के बारे में पूरी जानकारी देना, क़ुम में मौजूद अन्य ऐतिहासिक और इस्लामी इमारतों और पवित्र स्थलों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करना, पवित्र रौज़ से जुड़े हुए महत्वपूर्ण लोगों से मुलाक़ात कराना और सवाल एवं जवाब के लिए एक विशेष बैठक का आयोजन करना, हमारे कार्यों का हिस्सा है। अरदकानी ने यह भी बताया कि पिछले एक साल में जो 50 देशों के लगभग 75 लाख मुस्लिम ज़ायर हज़रत फ़ातेमा मासूमा के रौज़ की ज़ियारत करने पहुंचे हैं, उनका संबंध पाकिस्तान, भारत, इराक़, आज़रबाइजान गणराज्य, लेबनान, बहरैन, नाइजीरिया, तुर्किए और सीरिया से था। (RZ)