गुजरात में तूफान बिपरजॉय को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है. आशंका है कि अरब सागर से आ रहा ये तूफान कुछ दिनों में गुजरात में लैंडफॉल करेगा. यह तूफान अति प्रचंड रूप ले सकता है जिसका अलर्ट लगातार मौसम विभाग दे रहा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी मंगलवार (13 जून) को चक्रवाती तूफान बिपरजॉय की तैयारियों की समीक्षा बैठक की.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा "केंद्र सरकार और राज्यों ने 9 सालों में मिलकर कई उपलब्धियां प्राप्त की हैं और नई आपदाओं से निपटने के लिए खुद को तैयार किया है." उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार इसके लिए पूरी तरह से तैयार है. हमारा उद्देश्य 'जीरो कैजुअल्टी' सुनिश्चित करना और चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय' से होने वाले संभावित नुकसान को कम से कम करना है.
मंगलवार (13 जून) को न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई, क्योंकि शहर में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कारण बारिश होना शुरू हो गई है. 'बिपरजॉय' के प्रभाव से गुजरात के अरावली जिले के कई हिस्सों में भी भारी बारिश हुई है. गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सिस्टम की तरफ से समय-समय पर जारी किए गए निर्देशों का पालन करें.
एनडीआरएफ के डीआईजी ऑपरेशन मोहसिन शाहिदी ने बताया कि उनका फोकस क्षेत्र कच्छ और सौराष्ट्र हैं, जहां लैंडफॉल (चक्रवात) की संभावना है. अब तक 30,000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम किया गया है. वहीं, चक्रवर्ती तूफान से प्रभावित जिलों में एनडीआरएफ की 17 और एसडीआरएफ की 12 टीमें तैनात की गई हैं.