इस्लामी गणराज्य ईरान ने अमरीका के साथ बातचीत के बारे में मीडिया में आने वाली ख़बरों पर औपचारिक टिप्पणी करते हुए कहा है कि हम इस मामले में ओमान के सहयोग का स्वागत करते हैं, हमने वार्ता की मेज़ कभी छोड़ी नहीं और हमेशा वार्ता में गंभीर रहे।
ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनआनी ने सोमवार को कहा कि ईरान 2015 के परमाणु समझौते पर ही केन्द्रित है, नए अंतरिम समझौते के बारे में जो बातें हो रही हैं वो मीडिया की अटकलें हैं।
कनआनी ने कहा कि सरकार एक व्यापक कार्यक्रम पर काम कर रही है जिसमें बहुत सारे विषय और मुद्दे हैं और इनमें एक मुद्दा परमाणु विषय से संबंधित है।
प्रवक्ता ने कहा कि हम अपने सीज़ एसेट्स को रिलीज़ कराने के लिए अलग अलग डिप्लोमैटिक चैनलों से प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने परमाणु विषय के बारे में कहा कि संबंधित देशों से प्रत्यक्ष बातचीत चल रही है जबकि अमरीका से मध्यस्थ के ज़रिए बात हो रही है। कनआनी ने कहा कि मसक़त में जो वार्ता चल रही है वो किसी से छिपी नहीं है इसलिए इसे ख़ुफ़िया वार्ता नहीं कहना चाहिए।