ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने पत्रकार सम्मेलन में ईरान और सऊदी अरब के कूटनैतिक संबंधों की बहाली के बारे में बात करते हुए सऊदी विदेश मंत्री फ़ैसल बिन फ़रहान अपने ईरानी समकक्ष हुसैर अमीर अब्दुल्लाहियात के निमंत्रण पर ईरान का दौरा करेंगे और ईरान में सऊदी दूतावास पुनः खोले जाने के समारोह में भाग लेंगे।
गत 10 मार्च को ईरान और सऊदी अरब ने एलान किया था कि दोनों देशों के बीच कूटनैतिक रिश्ते बहाल हो रहे हैं और दो महीने के भीतर दोनों देशों के दूतावास खुल जाएंगे।
पिछले हफ़्ते ईरान का रियाज़ स्थित दूतावास दोबारा खोल दिया गया। इसी तरह जिद्दा में ईरान का वाणिज्य दूतावास भी दोबारा खुल गया है।