Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Monday, 12 June 2023

जंगलों की आग के कारण क़ज़ाक़िस्तान में राष्ट्रीय शोक की घोषणा

जंगलों की आग के कारण क़ज़ाक़िस्तान में राष्ट्रीय शोक की घोषणा
क़ज़ाक़िस्तान के जंगलों में लगने वाली भीषणा आग के कारण इस देश के राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है।

क़ज़ाक़िस्तान के राष्ट्रपति ने भीषण आग में कई फारेस्ट रेंजर के जलकर मर जाने के कारण अपने देश में राष्ट्रीय शोक का एलान किया है। 

वहां पर 12 जून 2023 को जंगलों में लगी आग और इस आग में जलकर मरने वाले कई फारेस्ट रेंजर्स की याद में राष्ट्रीय शोक मनाया जा रहा है। राष्ट्रपति क़ासिम जूमार्त तोकायेफ ने अपने शोक संदेश में कहा है कि इस प्रकार की घटना को पुनः होने से रोकने के लिए उचित क़दम उठाए जाएंगे।   इसी बीच क़ज़ाक़िस्तान के राष्ट्रपति ने इस देश के आपदा विभाग के मंत्री यूरी एलियन को उनके पद से हटा दिया है। 

पूर्वोत्तरी क़ज़ाक़िस्तान के जंगलों में लगने वाली भीषण आग के कारण 14 फारेस्ट रेंजर जलकर मर गए।  पूर्वोत्तरी क़ज़ाक़िस्तान के आबाई क्षेत्र में गुरूवार को बिजली गिरने से आग लग गई थी।  बिजली गिरने से लगने वाली आग ने क़ज़ाक़िस्तान के 60000 से अधिक हेक्टेयर जंगल जलकर राख हो गए।  जंगलों में लगी आग के ख़तरे को देखते हुए क्षेत्र के सैकड़ों लोगों को दूसरे स्थानों तक पहुंचाया गया है। 

क़ज़ाक़िस्तान के जंगलों में लगने वाली भीषण आग के दृष्टिगत इस देश के राष्ट्रपति ने अपनी आगामी वियतनाम की यात्रा को रद्द कर दिया है।  इसी बीच वैज्ञानिकों का कहना है कि जंगलों में लगने वाली विनाशकारी आग, वायु प्रदूषण को बढ़ाते हुए खाद्ध असुरक्षा को बढ़ावा दे रही है।