राष्ट्रपति रईसी कहते हैं कि मिसाइलों का उत्पादन करके दुनिया को चौंकाने वाली सेना पर गर्व किया जाना चाहिए।
सैयद इब्राहीम रईसी ने गुरूवार को पूर्वी आज़रबाइजान प्रांत की 220 उत्पादन इकाइयों को पुनः आरंभ करने से संबन्धित कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने उत्पादन करने वाली इन इकाइयों में से एक का निरीक्षण करते हुए निकट से उसके उत्पादन की प्रक्रिया को देखा।
इस निरीक्षण के बाद अपने संबोधन में ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने कहा कि मिसाइल बनाना गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि जो सेना यह काम कर रही है वह गौरव का काम कर रही है। राष्ट्रपति का कहना था कि संसद और सरकार दोनों ही देश में उत्पादन कर्ताओं के समर्थक हैं। उनका कहना था कि उत्पादन कर्ताओं का आर्थिक और क़ानूनी दोनों तरह से समर्थन किया जाएगा।
राष्ट्रपति रईसी ने साथ ही यह भी कहा कि दुश्मन यह नहीं चाहते हैं कि हम अपने देश में उत्पादन करें और लोगों को रोज़गार मिले। उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि ईरान में बेरोज़गारी हो और बेकारी हो ताकि यह राष्ट्र उनके आगे हाथ फैलाए।