Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Monday, 12 June 2023

भारत के दुश्‍मन पाकिस्‍तान से करीबी बढ़ाना चाहता है रूस, पुतिन के विदेश मंत्री बोले, दोस्‍ती जिंदाबाद

भारत के दुश्‍मन पाकिस्‍तान से करीबी बढ़ाना चाहता है रूस, पुतिन के विदेश मंत्री बोले, दोस्‍ती जिंदाबाद
पिछले दिनों रूस से तेल की एक खेप पाकिस्‍तान के कराची बंदरगाह पहुंची है। अब इसके पाकिस्‍तान पहुंचने के बाद रूसी विदेश मंत्री का बड़ा बयान आया है। रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा है कि उनका देश पाकिस्‍तान के साथ मजबूत और विस्‍तृत रिश्‍ते चाहता है। लावरोव का यह बयान सोमवार को रूस-पाकिस्‍तान संबंधों के 75 साल पूरे होने के मौके पर आया है। एक वीडियो के माध्‍यम से उन्‍होंने जो बात कही, उसे पाकिस्‍तान की मीडिया में काफी तवज्‍जो मिली है। कुछ इसी तरह का बात पाकिस्‍तानी विदेश मत्री बिलावल भुट्टो ने भी अल जजीरा को दिए इंटरव्‍यू में कही है। दिलचस्‍प बात है कि दोनों ही देशों के रिश्‍ते शीत युद्ध के समय से ही काफी खराब थे।
पाकिस्‍तान और रूस के रिश्‍तों में पिछले कुछ समय से काफी सकारात्‍मक बदलाव देखने को मिल रहा है। दोनों ही देशों की तरफ से बेहतर संबंधों की बात अक्‍सर दोहराई जा रही है। दोनों देश अपनी वर्षों की शांत कूटनीति को अब नतीजों में बदलने की कोशिशें करने लगे हैं। अप्रैल में, दोनों देशों ने एक ऐतिहासिक समझौते को साइन किया था। इस समझौते के बाद ही पाकिस्तान को पिछले दिनों रूस से तेल की पहली खेप पहुंची है।

रूस से आया तेल पाकिस्तान के लिए फायदेमंद होगा या नहीं, इसका अनुमान लगाने के लिए ही पहली खेप को पाकिस्‍तान भेजा गया है। रूस ने काफी रियायती दरों पर यह पहली खेप पाकिस्‍तान को दी है। लावरोव ने एक वीडियो मैसेज में कहा, 'हम रूस और राष्‍ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के लिए पाकिस्तानी लोगों की रुचि और सम्मान के बारे में जानते हैं। हम इसकी बहुत सराहना भी करते हैं।'