इमरान खान, पाकिस्तान का वो खिलाड़ी जो अपनी गेंदबाजी से बड़े-बड़े बल्लेबाजों को क्रिकेट के मैदान में फंसा लिया करता था. वही इमरान सियासत के चक्रव्यूह में बुरी तरह फंस गए हैं. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान एक ऐसे संकट के बीच खड़े हैं, जिसमें एक तरफ फांसी या उम्र कैद है और दूसरी तरफ देश छोड़ने का विकल्प.
पाकिस्तान में दोहरा रहा इतिहास, जुल्फिकार भुट्टो जैसा इमरान का हाल?