समाचार एजेन्सी फार्स की रिपोर्ट के अनुसार रूसी संचार माध्यमों ने रिपोर्ट दी है कि रूस के एक परमाणु वैज्ञानिक का शव मॉस्को में उसके फ्लैट में मिला है। सूत्रों के अनुसार मरने वाला परमाणु वैज्ञानिक पूर्व सोवियत संघ के दौरान परमाणु बम बनाने वाले मुख्य वैज्ञानिकों में शामिल था।
रूसी समाचार एजेन्सी तास ने बताया है कि ग्रिगोरी क्लिनीशोफ़ नामक परमाणु वैज्ञानिक की उम्र लगभग 90 साल थी और 17 जून को उसकी मौत हो गयी और उसकी मौत की वजह संभवतः आत्म हत्या है।
इस रिपोर्ट के अनुसार क्लिनीशोफ के शव के किनारे सोसाइड नोट भी मिला है। रूसी संचार माध्यमों का कहना है कि क्लिनीशोफ़ का जन्म 1930 में हुआ था और परमाणु बम बनाने वालों में वह मुख्य वैज्ञानिक थे और उनकी मौत के कारणों के बारे में जांच- पड़ताल आरंभ हो गयी है।
क्लिनीशोफ़ ने जो परमाणु बम बनाया था वह इतना शक्तिशाली था कि जब उसका परीक्षण किया गया तो उसकी आवाज़ से परीक्षण स्थल से 240 किलोमीटर दूर स्थित इमारातों के शीशे टूट गये। इसी प्रकार इस परीक्षण से कुछ जानी नुकसान भी हुआ था। MM