कश्मीर में अनुच्छेद 370 के बारे में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि इसी ने घाटी के युवाओं के मन में अलगाववाद का बीज बोने का प्रयास किया.
अमित शाह ने कहा, "मुस्लिम आबादी देश के कई हिस्सों में है. किसी भी स्थान पर क्यों आतंकवाद नहीं आया? फिर एक दलील देते हैं यह पाकिस्तान से सटा हुआ है... गुजरात भी पाकिस्तान से सटा हुआ है, राजस्थान भी पाकिस्तान से सटा हुआ है. वहां क्यों आतंकवाद नहीं आया?"
"अनुच्छेद 370 ने भ्रांति फैलाने का काम किया था. इसने अलगाववाद के बीज बोए थे."
अमित शाह ने दावा किया, "अनुच्छेद 370 ख़त्म होने के बाद आतंकवादी घटनाओं में 70 प्रतिशत से ज़्यादा कमी हुई है, वो यह सिद्ध करता है कि 370 आतंकवाद का पोषक था."
गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में 'जम्मू-कश्मीर एंड लद्दाख: थ्रू द एजेज़' पुस्तक की लॉन्चिंग के मौक़े पर ये बात कही है.