तेहरान में बेलारूस के राजदूत ने ईरान के गृहमंत्री के राजनीतिक सहायक से भेंट में बेलारूस में राष्ट्रपति के लिए होने वाले चुनाव पर निगरानी हेतु ईरान को आमंत्रित किया।
तेहरान में बेलारूस के राजदूत दिमित्री काल्त्सोफ़ ने मंगलवार को ईरान के गृहमंत्री के राजनीतिक सहायक अली ज़ैनीवंद से मुलाक़ात की।
26 जनवरी को बेलारूस में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने वाले हैं इस बात के दृष्टिगत बेलारूस के राजदूत ने अपने देश के प्रतिनिधि के रूप में ईरान के गृहमंत्री के राजनीतिक सहायक और ईरान के चुनाव आयोग के प्रमुख को आमंत्रित किया कि वह अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षक के रूप में बेलारूस में होने वाले चुनावों की निगरानी करें।
पार्सटुडे की रिपोर्ट के अनुसार ईरान के गृहमंत्री के राजनीतिक सहायक ने भी इस भेंट में बेलारूस के राजदूत के निमंत्रण का स्वागत किया और ईरान में होने वाले चुनावों को सबसे अधिक डेमोक्रेटिक और स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव बताया और कहा कि ईरान में जो भी चुनाव होते हैं उसमें समस्त पार्टियां और गुट भाग ले सकते हैं। MM