Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Wednesday, 8 January 2025

विदेश सचिव विक्रम मिस्री अफ़ग़ानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री से मिले, क्या बात हुई?

विदेश सचिव विक्रम मिस्री अफ़ग़ानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री से मिले, क्या बात हुई?
भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री के साथ अफ़ग़ानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री

भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बुधवार को अफ़ग़ानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री मावलवी आमिर ख़ान मुत्ताकी से दुबई में मुलाक़ात की.

भारतीय विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि विक्रम मिस्री और आमिर ख़ान मुत्ताकी ने इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की.

विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘विदेश सचिव ने अफ़ग़ानों के साथ भारत की ऐतिहासिक मित्रता और दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों को रेखांकित किया.’’

बयान में कहा गया है कि भारत ने अफ़ग़ानिस्तान की विकास की ज़रूरतों को पूरा करने में भारत की तत्परता के बारे में जानकारी दी.

दोनों पक्षों ने खेल (क्रिकेट) के क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करने पर भी चर्चा की. अफ़ग़ानिस्तान और भारत ने संपर्क में बने रहने पर सहमति जताई है.

विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, बैठक में अफगान पक्ष ने भारत की सुरक्षा चिंताओं के प्रति अपनी संवेदनशीलता को रेखांकित किया.

विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘अफ़ग़ानिस्तान के लिए मानवीय सहायता के उद्देश्य सहित व्यापार और वाणिज्यिक गतिविधियों में सहयोग के लिए चाबहार बंदरगाह के इस्तेमाल को बढ़ावा देने पर भी सहमति बनी.’’