बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष ख़ालिदा ज़िया मंगलवार को आधी रात 11:47 बजे ढाका के हज़रत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लंदन के लिए रवाना हुई थीं.
एयरपोर्ट के वीआईपी लाउन्ज में बीएनपी स्टैंडिंग कमिटी के सदस्य अपनी नेता की सुरक्षित यात्रा के लिए दुआओं के साथ जुटे थे.
ख़ालिदा ज़िया के लंदन जाने के लिए क़तर के अमीर ने प्लेन भेजा था. बीएनपी के महासचिव मिर्ज़ा फ़खरुल इस्लाम आलमगीर ने कहा कि ख़ालिदा झूठे मुक़दमों में छह सालों से जेल में थीं.
आलमगीर ने कहा, "क़ैद के दौरान वह गंभीर रूप से बीमार थीं. उन्हें इलाज की ज़रूरत थी और हम शेख़ हसीना की सरकार से विदेश में इलाज के लिए आग्रह करते रहे, लेकिन अनुमति नहीं मिली थी.''
79 साल की ख़ालिदा ज़िया अपने घर से रात 8:12 बजे निकल गई थीं और क़तर से प्लेन 10 बजे पहुँचा था. ख़ालिदा ज़िया को विदा करने बड़ी संख्या में बीएनपी के समर्थक एयरपोर्ट के क़रीब जुटे थे.
बुधवार दोपहर बाद 2:55 बजे लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर ख़ालिदा ज़िया का विमान उतरा और वहां अगवानी में उनके बेटे तारिक़ रहमान मौजूद थे.
तारिक़ रहमान की अपनी माँ से लगभग सात सालों बाद मुलाक़ात हुई. तारिक़ रहमान के साथ उनकी पत्नी ज़ुबैदा रहमान भी एयरपोर्ट पर मौजूद थीं.
तारिक़ रहमान बीएनपी के कार्यकारी अध्यक्ष हैं. रहमान पिछले कई सालों से लंदन में रह रहे हैं और वहीं से पार्टी चलाते हैं.