आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज सीएम आवास के बाहर धरने पर बैठ गए
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज दिल्ली में 6 फ्लैग स्टाफ रोड स्थित सीएम आवास के बाहर धरने पर बैठ गए हैं.
दिल्ली पुलिस ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया. इसके बाद आम आदमी पार्टी के नेता इसके बाहर ही धरने पर बैठ गए.
दरअसल आम आदमी पार्टी के नेता मीडिया वालों को लेकर अरविंद केजरीवाल के पूर्व सरकारी आवास को दिखाने आए थे.
आम आदमी पार्टी ने कहा है, ‘’बीजेपी नेता मीडिया के साथ केजरीवाल के पूर्व सीएम आवास पर आएं और दिखाएं कि सोने के टॉयलेट और स्विमिंग पूल कहां हैं. मीडिया खुद बीजेपी का झूठ देखे. इसके बाद बीजेपी प्रधानमंत्री मोदी के राजमहल का दौरा उनको करवाए.''
आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी 2700 करोड़ के 'राजमहल' में रहते हैं.