Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Wednesday, 8 January 2025

फ़िलिस्तीन के पूर्व में अतिग्रहण विरोधी कार्यवाही, इस्राईल शांति नहीं देखेगा

फ़िलिस्तीन के पूर्व में अतिग्रहण विरोधी कार्यवाही, इस्राईल शांति नहीं देखेगा
अरब जगत के विख्यात टीकाकार और विश्लेषक ने जार्डन नदी के पश्चिमी किनारे पर इस्राईल विरोधी कार्यवाही को ज़ायोनी सरकार द्वारा की जा रही हत्या और अपराध का मुंहतोड़ जवाब बताया और पश्चिमी किनारे पर तेज़ी से तूफ़ाने अलअक़्सा के स्थानांतरण और नेतनयाहू को कुठाराघात लगाये जाने की सूचना दी है।

अरब जगत के विख्यात विश्लेषक अब्दुलबारी अत्वान ने जार्डन नदी के पश्चिमी किनारे पर इस्राईल विरोधी कार्यवाही की ओर संकेत करते हुए कहा कि लेबनान पर ज़ायोनी सरकार द्वारा अतिक्रमण पहले से तुर्किये और अमेरिकी षडयंत्र के साथ हुआ था और इस अतिक्रमण में ज़ायोनी प्रधानमंत्री बिनयामिन नेतनयाहू की प्रसन्नता व्यवहारिक नहीं हुई। क्योंकि पश्चिमी किनारे और ग़ाज़ा में फ़िलिस्तीनी प्रतिरोध ने इस ख़ुशहाली को ख़राब कर दिया।

पार्सटुडे की रिपोर्ट के अनुसार अब्दुलबारी अत्वान ने लिखा कि तीन फ़िलिस्तीनी संघर्षकर्ताओं की ओर से क़लक़िलिया नगर के निकट की जाने वाली कार्यवाही में तीन ज़ायोनी हताहत और नौ अन्य घायल हो गये। इस कार्यवाही ने राजनीतिक और अरबी व वैश्विक संचार माध्यमों के दृष्टिकोणों को उसके अस्ली मार्ग यानी फ़िलिस्तीन की ओर पलट दिया।

अरब जगत के इस विश्लेषक ने बल देकर लिखा कि यह कार्यवाही इस बात की पुष्टि थी कि इस्राईली सरकार शांति का मुंह नहीं देखेगी और ग़ाज़ा में नस्ली सफ़ाया यमन और दक्षिणी लेबनान की प्रतिक्रिया के बिना रहेगी और इस कार्यवाही का महत्व यह है कि वह उस नगर में हुई है जहां अतिग्रहणकारियों ने सुरक्षा कड़ी कर रखी है।

अब्दुलबारी अत्वान ने आगे लिखा कि जो चीज़ इस्राइलियों को बहुत तकलीफ़ देती है वह इस कार्यवाही का पश्चिमी किनारे पर रहने वाले फ़िलिस्तीनियों की ओर से अंजाम दिया जाना है और इसका अर्थ इस्राईल की गुप्त जानकारियों की नाकामी और ज़ायोनी नागरिकों की सुरक्षा को सुनिश्चित बनाने में इस्राईल की विफ़लता व नाकामी है।

उन्होंने लिखा कि ग़ाज़ा में नस्ली सफ़ाया करने वाली क़ुद्स की अतिग्रहणकारी सेना का पागलपन पहले चरण में तूफ़ाने अक़सा की ओर पलटता है कि उसने जंग को ज़ायोनी सरकार के केन्द्र में पहुंचा दिया और ज़ायोनी सरकार के सुरक्षा तंत्रों की गुप्त जानकारियों की कलई खोल दी है।

अत्वान ने लिखा कि फ़िलिस्तीनी कार्यवाहियों में वृद्धि, यमनियों के मिसाइली हमलों और अतिग्रहकारी सरकार की रक्षाप्रणाली की नाकामी से ज़ायोनी दुश्मनों को बहुत क्रोधित कर दिया है।

अत्वान ने पश्चिमी किनारे के ख़िलाफ़ इस्राईल के युद्ध मंत्री की धमकियों की ओर संकेत करते हुए लिखा कि नेतनयाहू और उनके युद्धमंत्री नहीं जानते कि 76 साला धमकियों का कोई परिणाम व नतीजा नहीं निकला है और फ़िलिस्तीनी राष्ट्र व जनता और उसकी भावी पीढ़ियां इस देश का भविष्य हैं और वे पूरे क्षेत्र का भविष्य निर्धारित करेंगी। MM