बीजेपी नेता और पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी पर दिए अपने बयान पर सफाई दी है.
बिधूड़ी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "किसी संदर्भ में मेरे द्वारा दिये गये बयान पर कुछ लोग ग़लत धारणा से राजनीतिक लाभ के लिए सोशल मीडिया पर बयान दे रहे हैं."
"मेरा आशय किसी को अपमानित करने का नहीं था. परंतु फिर भी अगर किसी भी व्यक्ति को दुख हुआ है तो मैं खेद प्रकट करता हूँ."
दरअसल, रमेश बिधूड़ी ने कालकाजी में एक चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी का नाम लेते हुए एक बयान दिया था. इस पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है और इसे महिला विरोधी बताया है.
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एक वीडियो जारी कर कहा, "बीजेपी महिला विरोधी है. रमेश बिधूड़ी जी का प्रियंका गांधी जी के संदर्भ में दिया गया बयान ना सिर्फ शर्मनाक है, बल्कि उनकी असली कुत्सित महिला विरोधी मानसिकता को दिखाता है."
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, "इसके लिए ना सिर्फ रमेश बिधूड़ी को बल्कि बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को माफ़ी मांगनी चाहिए."
रमेश बिधूड़ी दक्षिण दिल्ली से सांसद रह चुके हैं. वो कालकाजी विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं. कालकाजी वही सीट है जहां से दिल्ली की सीएम आतिशी विधायक हैं.
आतिशी ने भी रमेश बिधुड़ी के बयान की निंदा की है और कहा है कि "बीजेपी नेता इस तरह के बयान दे रहे हैं, बीजेपी दिल्ली की महिलाओं को सुरक्षा कैसे देगी?"