Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Sunday, 5 January 2025

इज़राइल डेढ साल के बाद भी अपने बंधक नागरिक को छुडा नही पाया हमास ने एक इसराइली बंधक का वीडियो जारी किया

इज़राइल डेढ साल के बाद भी अपने बंधक नागरिक को छुडा नही पाया हमास ने एक इसराइली बंधक का वीडियो जारी किया
लिरी अलबाग के रिश्तेदारों ने शनिवार को तेल अवीव में संघर्ष विराम समझौते के समर्थन में प्रदर्शन किया

इसराइल और हमास के बीच संघर्ष विराम और बंधकों की रिहाई को लिए क़तर में अप्रत्यक्ष वार्ता फिर से शुरू हुई है. इस बीच हमास ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें 19 साल की एक इसराइली बंधक को दिखाया गया है.

इस वीडियो में लिरी अलबाग़ इसराइली सरकार से समझौता करने की अपील करते हुए दिख रही हैं.

अक्टूबर 2023 में हमास के हमले के दौरान ग़ज़ा सीमा पर स्थित नाहाल ओज़ आर्मी बेस से छह अन्य महिला सैनिकों के साथ उन्हें बंधक बना लिया गया था. इनमें से पांच अभी भी कैद में हैं.

इसराइल और हमास के बीच नए सिरे से बातचीत की घोषणा ऐसे समय पर हुई है जब इसराइल ने ग़ज़ा पर हमले तेज़ कर दिए हैं. हमास संचालित ग़ज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा है कि पिछले 24 घंटों के दौरान हुई बमबारी में 88 लोग मारे गए हैं.

ग़ज़ा सिविल डिफ़ेंस एजेंसी के मुताबिक़ शनिवार को ग़ज़ा शहर में एक घर पर हुए हमले में सात बच्चों समेत 11 लोगों की मौत हुई है.

वहीं इसराइली आंतकवादी सेना ने रविवार को कहा कि उसने पिछले दो दिनों में ग़ज़ा पट्टी में 100 से अधिक ' हमास के ठिकानों' पर हमला किया और 'दर्जनों हमास समर्थक को खत्म किया'.