Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Monday, 17 February 2025

कनाडाः टोरंटो में लैंडिंग के दौरान पलट गया प्लेन, कई ज़ख़्मी

कनाडाः टोरंटो में लैंडिंग के दौरान पलट गया प्लेन, कई ज़ख़्मी
                   टोरंटो में प्लेन क्रैश

कनाडा के टोरंटो पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक प्लेन पलट गया. यह दुर्घटना प्लेन की लैंडिंग के समय हुई.

यूएस फ़ेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के मुताबिक, द डेल्टा एयरलाइंस का विमान 4819 लैंडिंग के दौरान स्थानीय समयानुसार दोपहर में लगभग दो बजकर 45 मिनट पर पलट गया. विमान में 80 लोग सवार थे.

मेडिकल सहायता में जुटी टीम के मुताबिक, इस घटना में 15 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से तीन गंभीर रूप से ज़ख़्मी बताए जा रहे हैं. इन घायलों में एक बच्चा और दो वयस्क शामिल हैं.

एफ़एए के मुताबिक, सभी यात्रियों को विमान से बाहर निकाल लिया गया है. प्लेन के पलटने की वजह अभी नहीं पता लगी है.

कनाडा की परिवहन मंत्री ने बताया कि उन्होंने इस ‘गंभीर घटना’ पर नज़र बनाकर रखी है.

कुछ समय पहले, फ़्लाइट रडार 24 ने एक्स पर लिखा कि टोरंटो पियर्सन एयरपोर्ट से लगभग 26 फ़्लाइट डायवर्ट की गई हैं.

द डेल्टा एयरलाइंस की सीईओ डेबोराह फ़्लिंट ने कहा कि उनको किसी यात्री के गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी नहीं है.

जबकि, स्थानीय स्तर पर मेडिकल सहायता में जुटी टीम ने तीन लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की बात कही है.