यूक्रेन में जारी जंग को खत्म करने के लिए सऊदी अरब में अमेरिका और रूस के बीच हुई शांति वार्ता को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 'बहुत अच्छा' बताया है.
ट्रंप ने कहा कि मीटिंग के बाद से उन्हें शांति वार्ता पर पहले से 'ज्यादा आत्मविश्वास' है.
उन्होंने कहा, "रूस कुछ करना चाहता है. वे बर्बरता को रोकना चाहते हैं. हर हफ्ते हज़ारों सैनिक मारे जा रहे हैं. ये मूर्खतापूर्ण है."
"हम इसका अंत चाहते हैं और यह एक निरर्थक युद्ध है. अगर मैं राष्ट्रपति होता तो ऐसा (युद्ध) कभी नहीं होता."
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो और रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ के बीच यूक्रेन में जारी जंग को खत्म करने पर मंगलवार को सऊदी अरब में शांति वार्ता हुई थी.
इस पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा, “हम सब पारदर्शिता चाहते हैं ताकि कोई पीठ पीछे कुछ न तय करे. हमें रूस-अमेरिकी वार्ता में आमंत्रित नहीं किया गया था. बाकी लोगों की तरह हमारे लिए भी यह हैरानी वाला था. हमें मीडिया से पता चला.”