Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Sunday, 16 February 2025

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे के बाद दिल्ली पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे के बाद दिल्ली पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार शाम दिल्ली पहुंचे हैं. वह ऐसे वक्त दिल्ली पहुंचे हैं जब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई थी.

दिल्ली पहुंचने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "हमें भी इस घटना के बारे में पता चला है और यह वाकई दुखद है."

इससे पहले नीतीश कुमार ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए मुआवज़े की घोषणा की थी.

उन्होंने एक्स पर लिखा था, "इस घटना में बिहार के रहने वाले मृतकों के आश्रितों को दो लाख रुपये अनुग्रह अनुदान और घायलों को 50 हज़ार रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष से देने का निर्देश दिया है. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है."