Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Wednesday, 30 April 2025

पहलगाम हमला: संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग पर क्या बोले अर्जुन राम मेघवाल

पहलगाम हमला: संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग पर क्या बोले अर्जुन राम मेघवाल
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल (फ़ाइल फोटो)

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बुधवार को कहा कि संसदीय मामलों की कैबिनेट कमिटी (सीसीपीए) कई विपक्षी दलों की उस मांग पर फैसला करेगी, जिसमें संसद का विशेष सत्र बुलाने की भी मांग की गई है.

समाचार एजेंसी एनएनआई से बातचीत में अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि पहलगाम हमले पर संसद में चर्चा करने के लिए विपक्ष के कई पत्र उन्हें मिले हैं.

संसदीय कार्य मंत्रालय में राज्य मंत्री और कानून मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार संभाल रहे मेघवाल ने कहा, "हमें इस संबंध में कई पत्र मिले हैं. पहलगाम हमले को लेकर संसद के विशेष सत्र की कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों की मांग पर सीसीपीए में विचार होगा. सीसीपीए में जो भी फ़ैसला होगा, उसके बारे में सभी को जानकारी दे दी जाएगी."