Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Friday, 18 April 2025

राहुल गांधी ने कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया से राज्य में रोहित वेमुला एक्ट लागू करने की मांग की

राहुल गांधी ने कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया से राज्य में रोहित वेमुला एक्ट लागू करने की मांग की
राहुल गांधी ने कर्नाटक में रोहित वेमुला एक्ट को लागू करने की मांग को लेकर सीएम सिद्धारमैया को पत्र लिखा है.

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को पत्र लिख कर कर्नाटक में रोहित वेमुला एक्ट को लागू करने की मांग की है.

राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में इसकी जानकारी दी है.

उन्होंने लिखा, "हाल ही में संसद में मेरी मुलाक़ात दलित, आदिवासी और ओबीसी समुदाय के छात्रों और शिक्षकों से हुई थी. बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें किस तरह कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में जाति के आधार पर भेदभाव झेलना पड़ता है."

रायबरेली से कांग्रेस सांसद ने कहा, "बाबासाहेब आंबेडकर ने दिखाया था कि शिक्षा ही वह साधन है जिससे वंचित भी सशक्त बन कर जातिभेद को तोड़ सकते हैं. लेकिन यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि दशकों बाद भी लाखों छात्र हमारी शिक्षा व्यवस्था में जातिगत भेदभाव का सामना कर रहे ‌हैं."

"इसी भेदभाव ने रोहित वेमुला, पायल तड़वी और दर्शन सोलंकी जैसे होनहार छात्रों की जान ली है."

उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि मैंने सिद्धारमैया जी को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि कर्नाटक में रोहित वेमुला एक्ट लागू किया जाए.

"भारत के किसी भी बच्चे को वो जातिवाद नहीं झेलना चाहिए, जिसे बाबासाहेब अंबेडकर, रोहित वेमुला और करोड़ों लोगों ने सहा है."