Saturday, 26 April 2025

गुजरात के अब इस शहर में पुलिस ने अवैध बांग्लादेशियों के ख़िलाफ़ शुरू किया अभियान

गुजरात के अब इस शहर में पुलिस ने अवैध बांग्लादेशियों के ख़िलाफ़ शुरू किया अभियान
गुजरात पुलिस की हिरासत में कथित बांग्लादेशी नागरिक

गुजरात में कथित बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लेने को लेकर अभियान जारी है.

इस बीच वडोदरा पुलिस कमिश्नर नरसिंह कोमार ने कहा, "अवैध बांग्लादेशी प्रवासी की पहचान के लिए स्पेशल ड्राइव चलाया जा रहा है. इसको लेकर हमने 500 से अधिक लोगों को पकड़ा है और उनका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया. इस दौरान सामने आया है कि इनमें से पाँच लोगों के बांग्लादेश के नागरिक होने की पुष्टि हुई है."

उन्होंने बताया है कि मामले की जाँच जारी है.

वहीं राजकोट के डीसीपी क्राइम पार्थराज सिंह गोहिल ने कहा कि गुजरात में जो भी अवैध प्रवासी रह रहे हैं और ख़ासकर जो बांग्लादेश से आए हैं, उन्हें ढूंढकर डिपोर्ट करने की कार्रवाई के लिए डीजी ऑफिस से सूचना दी गई.

उन्होंने बताया कि 'इसको लेकर हम रात से चेकिंग अभियान चला रहे हैं. इस दौरान हमने 800 लोगों की जाँच की और इसमें से दस अवैध प्रवासी मिले हैं. इन्हें आने वाले दिनों में गृह विभाग और गृह मंत्रालय के ज़रिए पूरी प्रक्रिया कर डिपोर्ट करने का काम किया जाएगा.'