Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Saturday, 10 May 2025

अमृतसर में बिजली हुई बहाल, लेकिन अभी भी रेड अलर्ट

अमृतसर में बिजली हुई बहाल, लेकिन अभी भी रेड अलर्ट
भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई की शाम को संघर्ष विराम पर सहमति बनने की घोषणा की गई

बीती रात अमृतसर में तेज़ सायरन की आवाज़ें सुनी गईं. इसके बाद डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने रविवार तड़के एक एडवाइज़री जारी की.

बीबीसी के सहयोगी पत्रकार रविंदर सिंह रॉबिन के मुताबिक़, फिलहाल अमृतसर में बिजली तो बहाल कर दी गई है, लेकिन ज़िला अभी भी रेड अलर्ट पर है.

डिप्टी कमिश्नर ने लोगों से अपील की है कि वे घर से बाहर न निकलें, अपने घर के अंदर ही रहें और खिड़कियों से दूर रहें.

"जब हालात पूरी तरह सुरक्षित होंगे, तब प्रशासन की ओर से ग्रीन सिग्नल दिया जाएगा. कृपया घबराएं नहीं, शांति बनाए रखें और प्रशासन के सभी निर्देशों का पालन करें."

10 मई की शाम को भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम पर सहमति बनी.

दोनों देशों के बीच बीते कई दिनों से संघर्ष चल रहा था. भारत और पाकिस्तान की सेनाओं ने एक-दूसरे के हमलों को नाकाम करने की बातें कही थीं.