मॉस्को: रूस की संसद (दूमा) में कॉमनवेल्थ देशों की समिति के प्रथम उपाध्यक्ष विक्टर वोडोलात्स्की ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प की धमकियों का जवाब देते हुए कहा कि रूस की परमाणु पनडुब्बियों की संख्या और ताकत अमेरिका से कहीं अधिक है। उन्होंने दावा किया कि ट्रम्प द्वारा भेजे गए अमेरिकी युद्धपोत और पनडुब्बियां लंबे समय से रूस की निगरानी में हैं।
वोडोलात्स्की ने कहा, "रूसी पनडुब्बियों के पास दुनिया के सबसे शक्तिशाली हथियार हैं, और अमेरिका की दो पनडुब्बियों की तैनाती से कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा।" यह बयान ट्रम्प के उस आदेश के जवाब में आया है, जिसमें उन्होंने रूसी अधिकारियों के बयानों के बाद दो परमाणु पनडुब्बियों को तैनात करने की बात कही थी। यह घटनाक्रम रूस और अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव को दर्शाता है। दोनों देशों के बीच सैन्य और सामरिक प्रतिस्पर्धा वैश्विक स्थिरता के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। रूस ने स्पष्ट किया है कि वह किसी भी खतरे का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है।