ब्लैक वाटर के दोषियों को क्षमा करने के फैसले का इराक़ी कड़ा विरोध कर रहे हैं। जिनको क्षमा किया गया है यह वे अमरीकी हैं जिन्होंने 14 आम इराक़ियों का जनंसहार किया था।
अमरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प की ओर से बग़दाद के "अन्नुसूर स्कवाएर" हत्याकांड के दोषियों को माफ किये जाने के फैसले पर इराक़ियों ने कड़ा विरोध किया है। ट्रम्प के इस फैसले का इराक़ ही नहीं बल्कि दूसरे स्थानों पर भी विरोध किया जा रहा है। डोनाल्ड ट्रम्प ने पूरी दुनिया में बदनाम ब्लैक वाटर के उन तत्वों को क्षमा करने का आदेश जारी किया जिन्हें छह वर्ष पहले इराक़ में हुए जरसंहार का दोषी ठहराया जा चुका है और जिन्होंने इराक़ियों के ख़ून की होली खेली है। जिन चार लोगों को ट्रम्प ने निर्दोष सिद्ध करने का आदेश दिया है वे ब्लैक वाटर के एसे चार सदस्य हैं जो बग़दाद के "अन्नुसूर स्कवाएर" हत्याकांड के दोषी हैं। इस हत्याकांड में निहत्थे इराक़ियों पर अंधाधुंध गोलिया बरसाई गई थीं।
इस बारे में इराक़ के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में इस अमरीकी क़दम को, अपराध की गंभीरता को ध्यान में न रखने वाला बताया गया है। साथ ही बयान में अमरीका से फिर से इस फैसले की समीक्षा करने को कहा गया है। याद रहे कि यह फैसला एसी स्थिति में सामने आया है कि जब इराक़ में अमरीकी सैनिकों की उपस्थिति का विरोध दिन प्रतिदिन तेज़ होता जा रहा है। बग़दाद के एक नागरिक सालेह आबिद का कहना है कि हमने सुना है कि ट्रम्प के व्यक्तिगत आदेश पर इन लोगों को आज़ाद किया गया है। यह लगता है कि जैसे इराक़ियों का ख़ून, ख़ून नहीं बल्कि पानी है। वे इराक़ियों के ख़ून को कोई महत्व नहीं देते। एएफपी से बात करते हुए इराक़ के पुलिस अधिकारी फ़ारेस सादी ने कहा कि मुझको पता था कि हमें कभी भी न्याय नहीं मिलेगा। उस समय मारे गए एक इराक़ी मेडिकल छात्र के सहयोगी ने कहा कि ट्रम्प के फैसले से मुझको कोई आश्चर्य नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि हमारी न्याय की मांग को उपद्रव मानकर उसपर गोलीबारी की गई। एसे में न्याय कहां मिलेगा?
इराक़ में सेवा दे चुके एक रिटायर्ड अमरीकी जनरल मार्क हर्टलिंग ने ट्रम्प के इस आदेश को अहंकारी और घृणित बताया। उन्होंने कहा कि "अन्नुसूर स्कवाएर" की घटना एक क्रूर अपराध था जिसके परिणाम स्वरूप कई इराक़ी नागरिक मारे गए। उन्होंने ट्वीट किया है कि ट्रम्प महोदय आपको शर्म आनी चाहिए। सन 2014 में वाशिंगटन की संघीय अदालत ने लंबी सुनवाई के बाद पाॅल स्लू, इवान लिबर्टी, डस्टिन हर्ड और निकोलस स्लेटन को "अन्नुसूर स्कवाएर" हत्याकांड में दोषी ठहराया था। स्लेटन को तो आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई गई थी जबकि स्लो, लिबर्टी और हर्ड को 30 साल के कारावास का दंड सुनाया गया था। तब ब्लैक वाटर के सर्वेसर्वा एरिक प्रिसं थे जो ट्रम्प के समर्थन होने के साथ ही ट्रम्प के शिक्षा सचिव बेट्सी डेवोस के भाई भी थे। कहते हैं कि ट्रम्प ने इस प्रकार के लोगों के लिए क्षमादान का प्रयोग किया जो उनका राजनीतिक समर्थन कर चुके हैं।
डोनाल्ड ट्रम्प ने 2016 में अपने चुनावी अभियान में लिप्त उन दोनों को भी क्षमा प्रदान की है जो चुनाव में रुसी हस्तक्षेप के मामले में दोषी ठहराए जा चुके हैं। ट्रम्प ने उन तीन रिपब्लिकन सांसदों को भी क्षमादान प्रदान किया है जिन्हें कांग्रेस के इतिहास में सबसे भ्रष्ट सदस्य माना जाता है। यहा सारे के साथ ट्रम्प के मुरीद हैं। हार्वर्ड विश्वविद्यालय के क़ानून के प्रोफेसर जैक गोल्डस्मिथ के अनुसार ट्रम्प ने अब तक जिन 65 लोगों के लिए क्षमादान का प्रयोग किया है उनमें से 42 ट्रम्प के राजनीतिक एजेंडे को बढ़ावा देने वाले थे।